हैदरगढ़: हैदरगढ़ क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, चालक की नींद आने से कार डिवाइडर से टकराई, दो घायल
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में किलोमीटर 39.9 पर रविवार दोपहर करीब 1 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में 6 लोग सवार थे जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।