जबलपुर: दो दिनों से लापता "कार्तिक" मुंबई में मिला, परिजन जबलपुर से मुंबई के लिए हुए रवाना !!
रांझी के रक्षानगर कॉलोनी में रहने वाला एक 13 वर्षीय बालक अचानक गायब हो गया था,यह बालक रोज की तरह क्रिकेट खेलने घर से बाहर निकला था,जिसके बाद कार्तिक घर नहीं लौटा,परेशान परिजनों ने पहले तो आस पास खोजबीन की और जब कार्तिक नहीं मिला तो शुक्रवार देर रात रांझी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, वहीं सुबह सूचना मिली कि कार्तिक मुंबई में आरपीएफ को मिला है