सिकंदरपुर: शौर्य संकलन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सिकन्दरपुर में एकता और संगठन का संदेश दिया, निकाला जुलूस
क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में “बजरंगदल शौर्य संकलन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भगवा ध्वज के साथ सड़कों पर उतरे और संगठन की एकता, अनुशासन एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने राधिका मैरेज हाल से हाथों में बैनर और झंडे लेकर पदयात्रा निकाली।