दातागंज: दातागंज क्षेत्र अधिकारी ने उसावां थाने का निरीक्षण किया, थाने के प्रभारी के साथ बैठक की
सोमवार शाम 4 बजे दातागंज क्षेत्र अधिकारी केके तिवारी ने उसावां थाने का निरीक्षण कर थाना के प्रभारी के साथ बैठक की है। बैठक में आइजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल, 1090, पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उसावा थाना प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा है।