कन्नौज: कन्नौज शहर के हनुमान मंदिरों में मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन, देर रात तक मंदिरों में रही भीड़
कन्नौज शहर के हनुमान मंदिरों में मंगलवार का दिन होने के कारण सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सभी मंदिरों में देर रात तक भक्तों की भीड़ देखने को मिली। भक्त देर रात तक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए हनुमान बाबा को भोग प्रसाद चढ़ाते दिखे। यह सिलसिला देर रात तक लगातार चलता रहा। भक्तों की भीड़ हनुमान मंदिर में देर रात तक पहुंचती रही।