ब्रह्मपुर: रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने 43 मिनट तक रोकी ट्रेन, 9 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 9 बजे से रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले यात्रियों और ग्रामीणों ने 43 मिनट तक रेल चक्का जाम किया था। इस मामले में रेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को 9 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।