सामाजिक संस्था आदिवासी भूमिज समाज झारखंड(सा:हाते करम शुशुन गाँवता)के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भूमिज भाषा को झारखंड विधानसभा सदन में स्थान दिलाने की ऐतिहासिक पहल को लेकर शुक्रवार को पोटका विधायक संजीब सरदार का सम्मान एवं स्वागत किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह पहल केवल एक भाषा को मान्यता दिलाने तक सीमित नहीं है,बल्कि इससे आदिवासी अस्मिता,संस्कृति जुड़ी है