अतरी: टेउसा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 8 लाख की चोरी,सड़क जाम
Atri, Gaya | May 10, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के टेअसा बाजार में शुक्रवार की रात्रि को चोरों ने मां जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर कवाड़कर दुकान में रखे फ्रिज एसी, कुलर इनवर्टर, बैटरी सहित करीब 8 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली और पिकअप गाड़ी में सारा सामान लोड कर आराम से फरार हो गए जबकि टेउसा मोड पर ही पुलिस पेट्रोलिंग रहती है इसके बाद भी चोर सामान लेकर कैसे निकल गया ।