कर्रा: बिकुवादाग मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जूनियर ब्रदर तपकरा विजेता, उड़ीकेल मुखिया हुए शामिल
Karra, Khunti | Sep 19, 2025 कर्रा प्रखंड के बिकुवादाग मैदान में ग्रामीणों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को जुनियर ब्रदर तपकरा बनाम आरोटोली तिलमी के बीच खेला गया. जिसमें जुनियर ब्रदर तपकरा ने आरोटोली तिलमी को दो शुन्य से पराजित कर टुर्नामेंट का विजेता बना. जिसे शिल्ड एवं 15000 रूपये एवं उपविजेता टीम को 7500 रूपए दिया गया.साथ ही गुड़िया ब