परागपुर: जसवा प्रागपुर में हस्तशिल्प उत्पादों पर क्षमता निर्माण एवं आजीविका सृजन कार्यशाला का आयोजन किया गया
Pragpur, Kangra | Nov 19, 2025 बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण सुदृढ़ीकरण विकास तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच के तहत चीड़ की पत्तियों से हस्तशिल्प उत्पादों पर क्षमता निर्माण एवं आजीविका सृजन कार्यशाला का आयोजन जसवा प्रागपुर में किया गया।कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।बता दे पाइन नीडल से उत्पाद बनाना एक सस्ता और पुराना शिल्प है।