स्कूली छात्रों ने कहा की मैनेजर द्वारा सस्पेंड की गयी एक महिला टीचर का पूरा पेमेंट करने का प्रसिंपल पर गलत प्रेसर डाला जा रहा था प्रसिंपल प्रवीण कुमार ने गलत पेमेंट करने से मना कर दिया तो इससे नाराज मैनेजर ने प्रसिंपल व एक अन्य टीचर को सस्पेंड कर दिया इसके चलते बच्चों ने दोनों टीचरों को तत्काल उनके पद पर बहाल करने की मांग की