लूनकरनसर: मलकीसर लूणकरणसर के बीच एनएच 62 पर बाइक पशु से टकराई, चालक की हुई मौत
मलकिसर लूणकरणसर के बीच एनएच 62 पर बाइक पशु से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक सवार खेत की तार पट्टी से जा टकराया। घटना की सूचना टाइगर फोर्स टीम को मिलने पर राकेश मूंड ने भाडेरा टोल की एंबुलेंस को सूचना दी। घटनास्थल से घायल को टोल की एंबुलेंस से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।