इटारसी: द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से निकली श्री रामलीला, दशहरा महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात का जगह-जगह हुआ स्वागत
इटारसी में श्रीरामलीला दशहरा महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को रात करीब 9 बजे तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सहित चारों राजकुमारों की बारात निकाली गई। बारात श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से निकाली गई। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने भगवान का पूजन-अर्चन कर बारात को रवाना किया। वे स्वयं भी पूरे समय बाराती बनकर चले। दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शमील हुए।