रामपुर: मंगलवार को तोपखाना से वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर संदेश यात्रा का आयोजन किया गया
Rampur, Rampur | Oct 7, 2025 मंगलवार को शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार रामपुर में वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर आदि धर्म समाज (आधस) ने 'वाल्मीकि संदेश यात्रा' का आयोजन किया। यह यात्रा मोहल्ला तोपखाना से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुज़री और तोपखाना पर एक सभा में समाप्त हुई। समापन पर वीरश्रेष्ठ अमर आदिवासी ने लोगों से शिक्षा को महत्व देने का आह्वान किया।