रामगढ़ चौक: भंवरिया गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, शौच के लिए निकले थे
भंवरिया में गुरुवार की रात विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।जिसके शव का शुक्रवार 10 बजे पोस्टमार्टम कराया गया।मृतक सिद्धेश्वर यादव है।जो शौच के लिए अपने घर से खेत की ओर निकला था।जहां रस्ते में गिरा विद्युत प्रवाहित सर्विस तार को अंधेरा होने के कारण देख नहीं सके और उसके संपर्क में आ गए। करंट लगने के बाद वे मूर्छित हो गिर गए।