पटना हाई कोर्ट के जस्टिस प्रभात कुमार सिंह तथा जिला सेशन कोर्ट वैशाली के जस्टिस ओमप्रकाश सिंह सोनपुर शुक्रवार के पहुंचे ।सोनपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत भाजपा नेता ओम सिंह सपरिवार ने किया । दोनो न्यायमूर्ति ने बाबा हरिहरनाथ में पूजा अर्चना किया पुनः माँ अम्बिका भवानी के लिए प्रस्थान कर गए ।