धर्मपुर: धर्मपुर में हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, हिमाचल का यह स्वरूप देखना अत्यंत कष्टदाई
Dharmpur, Mandi | Sep 17, 2025 हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को धर्मपुर उपमंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका दुःख बांटा। दोपहर 3 बजे धर्मपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की प्रचंड मार झेल रहे हिमाचल के इस स्वरूप को देखना बहुत मुश्किल हैं।