उनियारा: अलीगढ़ में मानस रामलीला मंडल के कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन
Uniara, Tonk | Sep 23, 2025 अलीगढ़ में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दशहरा मैदान स्थित रंगमंच पर मानस रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जा रहा है। मानस रामलीला मंडल के मंत्री भास्कर चतुर्वेदी ने मंगलवार को रात्रि 9 बजे बताया कि रामलीला में रावण, कुंभकरण, विभिषण जन्म, पृथ्वी का व्याकुल होना, रामजन्म सहित अन्य लीलाओं का मंचन किया गया।