बसिया: बसिया में ट्रैक्टर से टक्कर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
Basia, Gumla | Oct 1, 2025 बसिया रेफरल अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर बाइक सवार ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।दुर्घटना में पिता व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी।बाइक सवार संदीप मांझी पल्सर बाइक में अपने दो वर्षीय बेटे अर्पित मांझी को आगे बैठाकर कोनबीर की ओर से आ रहा था,तभी चौधरी ट्रेडर्स के गोदाम से एक ट्रैक्टर निकाल कर अचानक से रोड क्रॉस कर रहा था तभी यह हादसा हुआ।