बालोद: खुलासा: सुवरबोड़ में पानी टंकी पर चढ़ने वाला दामाद मानसिक रूप से बीमार निकला, ग्रामीणों ने तंबाकू का लालच देकर उतारा नीचे
Balod, Balod | Dec 22, 2025 बालोद जिले के ग्राम सुवरबोड़ में जिस व्यक्ति को लोग नशेड़ी समझ रहे थे, वह मानसिक रोगी निकला। इस बात का खुलासा बीमार व्यक्ति के पिता और परिजनों ने किया है। दरअसल सोमवार सुबह करीब 8 बजे मानसिक रूप से अस्वस्थ पूना राम मंडावी पानी टंकी पर चढ़ गया, जिसे पहले नशेड़ी समझा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टीम को दे