भूपालसागर: भूपालसागर में मां के नाम एक पौधा… गूंजा हरियाली का संदेश, ग्रामीण सेवा शिविर में उमड़ा स्नेह, किया पौधारोपण
हरीश चंद्र पालीवाल ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया कि भूपालसागर, कपासन रेंज परिसर में ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़ा 2025 के तहत "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर सरपंच प्यार चंद्र भील, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश चौधरी, कपासन नाका प्रभारी नानालाल भील, आकोला नाका प्रभारी ललित खटीक और गंगरार नाका प्रभारी प्रभुलाल जाट सहित अनेक लोग शामिल हुए। पुष्प