खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौंजा गांव में सार्वजनिक रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए रास्ते पर कैलाश जायसवाल ने आधी रात गेट लगाकर रास्ता बंद किया। विरोध करने पर एक महिला के साथ पति-पत्नी व बच्चों ने डंडे और ईंट से मारपीट की। घटना का वीडियो गुरुवार सुबह 10 बजे से वायरल हुआ है। खैरहा पुलिस जांच कर रही है।