नरकटियागंज: अंजुआ और सैदपुर में दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंजुआ और सैदपुर गांव में अलग अलग घटनाओ में दो युवको ने खुदकुशी कर ली है. दोनो का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शवो को जब्त् कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मृतको में अजुंआ गांव के तारकेश्वर पांडेय 36 वर्षीय व सैदपुर के भोज राम 18 वर्षीय शामिल है।