भिवानी: लिवरपुल में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटीं भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया का भव्य स्वागत
खेल नगरी व मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात ने एक बार फिर से अपने नाम के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड के लीवरपुल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम भार वर्ग में महिला मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने देश को गोल्ड मैडल दिलाकर मिनी क्यूबा भिवानी के नाम को एक बार फिर से बरकरार रखने का काम किया है।