चुनार: टम्मलगंज के पास ट्रेन से गिरकर सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर की हुई मौत
चुनार थाना क्षेत्र के टम्मलगंज के पास ट्रेन से गिरकर सेवानिवृत्ति स्टेशन मास्टर की मौत हो गई। वह प्रयागराज से ट्रेन में सवार होकर ऊंचडीह के लिए निकले थे। मृतक प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के हनुमान सहाय का पूरा गांव निवासी 66 वर्षीय हरीलाल राजस्थान में स्टेशन मास्टर थे। वह दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुए थे।