शाजापुर: शाजापुर में राष्ट्रीय सेविका समिति के तत्वावधान में मातृशक्ति के बौद्धिक एवं पथ संचलन का भव्य आयोजन
शाजापुर। सोमवार को शाम 4:00 राष्ट्रीय सेविका समिति के तत्वावधान में मातृशक्ति के बौद्धिक एवं पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग बौद्धिक प्रमुख श्रीमती कीर्ति भट्ट ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मातृशक्ति के संगठित प्रयासों से ही राष्ट्र परम वैभव की ओर अग्रसर हो सकता है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेविकाएं एवं समाजजन उपस्थित रहे।