हसनगंज: सराय जोगा गांव में पैदल खेत में फसल देखने जा रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर, किसान गंभीर रूप से घायल
उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत सराय जोगा गांव में पैदल खेत में फसल देखने जा रहे किसान को ट्रक ने टक्कर मार दी,जिसमें किसान मो0 साबिर पुत्र लाल मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय लोगों ने घायल किसान मोहम्मद साबिर को इलाज के लिए नवाबगंज CHC लेकर पहुंचे,डॉक्टरों ने हालात को सीरियस देखते हुए उन्नाव जिला रेफर कर दिया