रुधौली: नाले से तीन दिन बाद मिला टेंपो चालक का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Rudhauli, Basti | Sep 25, 2025 रुधौली थाना क्षेत्र के हटवा निवासी टेम्पो चालक हाफिजुर्रहमान का शव एसडीआरएफ की टीम ने रेरुवा नाले से बरामद किया है। मेरी जानकारी के अनुसार मंगलवार को मृतक नाले में मछली पकड़ने गया था इस दौरान वह डूब गया था। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।