बरेली: फायर यूनिट की सूझबूझ से ट्रक ड्राइवर की जान बची, एक्सीडेंट के बाद पैर स्टीयरिंग और सीट के बीच फंस गया था
बुधवार सुबह थाना सीबीगंज के सामने एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां दिल्ली से बरेली आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर स्टीयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने बचाव की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर फायर यूनिट को बुलाया गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को सकुशल निकालकर अस्पताल भेजा गया।