रामनगर: छोई चौराहे पर स्थित एक दुकान में अनियंत्रित होकर घुसी जिप्सी, चालक की लापरवाही और तेज गति को बताया हादसे का कारण
रामनगर से छोई गांव कि तरफ पर्यटको को लेने जा रही जिप्सी तेज रफ्तार मे अनियंत्रित होकर छोई चौराहे पर स्तिथ एक दुकान मे जिप्सी घुस गई, ग्रामीणों ने दिन गुरुवार को 6 बजे बताया वही हादसे मे अपनी दुकान पर बैठे दुकानदार इस हादसे मे बाल बाल बचे है, वही हादसे कि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना कि जांच मे जुट गई है।