सक्ती के स्टेशन पारा की नवविवाहिता महिला से मारपीट करने वाले पति के खिलाफ दर्ज हुआ केस
Sakti, Sakti | Sep 22, 2025 पुलिस के मुताबिक, सक्ती जिले की नवविवाहिता महिला उर्वशी गबेल ने बताया कि 20 अप्रैल को जांजगीर-चाम्पा जिले के अर्जुनी गांव के लेखराज गबेल से हुई थी। कुछ दिनों के बाद से ही उसके पति के द्वारा मारपीट की। मारपीट की वजह से उसे चोट आई है। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पति लेखराज गबेल के खिलाफ केस दर्ज किया है।