दरियापुर: खानपुर बाजार में 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण अंतिम चरण में, 2 अक्टूबर को होगा दहन
बुधवार शाम 5बजे स्थानीय जिला परिषद सदस्य सह कमेटी का मेंबर करुणेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से यहां रावण का पुतला दहन किया जा रहा है।इस वर्ष 2अक्तुबर को शाम6बजे पुतला दहन किया जाएगा।जिसकी पूजा समिति के सदस्यों द्वारा तैयारी अंतिम दौर में है।साथ ही इस अवसर पर श्रद्धालुओं से शामिल हो शांति पूर्वक सहयोग करने का अपील किया गया।