सगड़ी: घाघरा नदी का जलस्तर खतरा बिंदु से ऊपर बह रहा है, दर्जनों गांवों के मार्ग पानी में विलीन होने से लोगों का आवागमन प्रभावित
Sagri, Azamgarh | Sep 21, 2025 आजमगढ़ जनपद के सगड़ी क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बीते चार दिनों से लगातार वृद्धि जारी है। बीते चौबीस घंटे में जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई । कटान होने से तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गयी है। अचल नगर, उरदिहा, गांगेपुर, परसिया, सहबदिया में उपजाऊ जमीन काटते हुए आबादी की ओर बढ़ रही है ।