छपारा: बिहिरिया गांव का युवक वैनगंगा नदी में डूबा, तलाश जारी
बिहिरिया गांव का युवक वैनगंगा नदी में डूबा. तलाश जारी आज दिन सोमवार 3 नवंबर को बिहिरिया गांव का युवक गाराघाट की मंडई वैनगंगा नदी पार कर जा रहा था  इसी दौरान नदी में डूब गया जिसकी शाम 6:00 बजे तक तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला