राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत पांच गौरव एक जिला एक उपज के तहत नगर परिषद सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने भाग लेकर उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी प्राप्त की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अर्जुन सिंह जाट ने फसलों में मिट्टी के पोषक तत्व उनकी कमी के लक्षण एवं पोषण प्रबंधन पर जानकारी दी।