सतना: सोहावल मोड़ में पुल निर्माण से परेशान लोग, दिन भर उड़ती धूल से बेहाल, प्रशासन बेपरवाह
सतना के सोहावल मोड मे निर्माणाधीन पुल से लोग बेहद परेशान है । सुरक्षा मानदंडो के बिना पुल निर्माण से दिन भर धूल और धूल के गुबार उड़ते से स्थानीय लोगो का सांस लेना मुहाल है । मौके पर उड़ते धूल के गुबार दिन मे शाम होने का अहसास कराते है । उड़ती धूल से सड़क दुर्घटनाए भी हो रही है । मंगलवार सुबह 11 बजे ठेकेदार की घोर लापरवाही से स्थानीय लोग विरोध को मजबूर है ।