मनोहरथाना: समरोल क्षेत्र से राजस्व विभाग की टीम ने 300 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया
समरोल ग्राम पंचायत के गांवो में हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार माधोलाल बैरवा द्वारा गठित कर राजस्व की टीम द्वारा चार जेसीबी मशीन मय ट्रैक्टर के द्वारा लगभग 300बीघा पर हो रहे चारागाह भुमि से अतिक्रमण हटाया गया । इसमे कई कच्चे व पक्के निर्माण को भी तोडा गया। इस मोके पर पुलिस उपाधीक्षक व चार थानो का जाप्ता मोजूद रहा ।