टांटोटी: बांदनवाड़ा में ड़ाई नदी की पुलिया के पास ट्रक पलटने से चालक की हुई मौत, खलासी घायल
Tantoli, Ajmer | Nov 9, 2025 बांदनवाड़ा में NH48 पर ड़ाई नदी की पुलिया के पास ट्रक पलटने से रविवार को दोपहर 12 बजे चालक की मौत हो गई,वहीं ट्रक का खलासी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच कर रही है। हादसे का कारण ट्रक चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है।ट्रक चालक मृतक जालंधर पंजाब निवासी है।