आदमपुर गांव से चार दिनों से लापता एक विवाहित महिला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। गुस्साए मायके पक्ष के लोग भितरवार थाने के सामने धरने पर बैठ गए। डबरा के ग्राम सलैया से आए इन लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। विवाहित महिला से मारपीट का वीडियो आया सामने। ससुराल वालों पर अगवा करने का आरोप।