गोरौल: वैशाली विधानसभा क्षेत्र से NDA उम्मीदवार भारी मतों से जीते, गोरौल के कार्यकर्ताओं में खुशी
वैशाली विधानसभा क्षेत्र से NDA उड़ीदवार ने भारी मतों से जीत दर्ज की, गोरौल के NDA कार्यकताओं में खुशी का माहौल वैशाली विधानसभा क्षेत्र से NDA से विधायक पद के उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल ने शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे 32590 वोट से जीत दर्ज किया है । वहीं बधाई देने वाले में त्रिविक्रम प्रसाद सिंह,भगवान सिंह , अजित पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है ।