जबलपुर: माढ़ोताल पुलिस को मिली सफलता, दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे दोपहर लगभग 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि की बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ती करमेता में दो कार्टून में अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है जिसके पास से दो कार्टून मिले जिनकी तलाशी लेने पर दोनों कार्टूनों में 100 पाव देसी शराब बरामद की गई, जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त करते हुए