कोलारस: सनवारा में करंट लगने से दो भैंसों की मौत, किसान को हुआ एक लाख का नुकसान
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सनवारा गांव में रविवार सुबह 8 बजे करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई। इस हादसे में ग्रामीण सलीम शाह को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार, सलीम शाह की भैंसे रोजाना की तरह चारा चरने के लिए गई थीं। इसी दौरान बिजली के खंभे से टूटा एक तार जमीन पर गिरा हुआ था। भैंसें उसी तार के संपर्क में आ गईं।