गोमिया: तिलैया: पूर्व मुखिया के पुत्र सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत, वन विभाग देगा मुआवजा, मंत्री ने जताया शोक
Gumia, Bokaro | Nov 11, 2025 गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगु पहाड़ की तलहटी स्थित ग्राम तिलैया में एक दर्दनाक घटना घटी। पंचायत तिलैया के पूर्व मुखिया बालेश्वर महतो के पुत्र प्रकाश कुमार महतो और टूनक महतो के पुत्र चरकु महतो जंगली हाथियों ने कुचल कर मार दिया है।जिसके बाद मंगलवार को वन विभाग और ग्रामीणों के बीच घंटो वार्ता के बाद वन विभाग द्वारा मुआवजा देने पर सहमति बनी।समय लगभग साढ़े तीन बजे।