हंटरगंज के तिलहेत गांव के भलुवाहा टोला में गुरुवार के सुबह करीब 7 बजे हंटरगंज थाने में एक महिला के द्वारा मारपीट से संबंधित दिए गए आवेदन के प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष की महिला उषा देवी ने भी गुरुवार के शाम 4:00 हंटरगंज थाना में आवेदन दी है। उषा देवी ने पहले पक्ष की महिला इंदु देवी पर भी मारपीट का आरोप लगाई है। मामले में दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दी गई है