महमूदाबाद: शुकुलपुरवा का रपटा पुल बना ग्रामीणों की मुसीबत, बरसात में नाव है सहारा, दशकों से नए पुल की मांग अनसुनी
रामपुर मथुरा क्षेत्र के शुकुलपुरवा गांव में बंधे के पास स्थित रपटा पुल ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। वर्षों से जर्जर पड़े इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब चार पहिया वाहन तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। बरसात और बाढ़ के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है, जब ग्रामीणों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है।