कैराना: कैराना कोतवाली में 12 किसानों के खेतों से ट्यूबवेलों के केबल चोरी के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
Kairana, Shamli | Sep 17, 2025 गांव भूरा निवासी मोनू चौहान ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि बीते 14 सितंबर की रात में चोरों ने उसके खेत पर ट्यूबवेल का केबल चोरी कर लिया। इसके अलावा ओम कुमार, महिपाल, मैनपाल, सन्नी, देवेंद्र फौजी, अश्वनी, बालिश, जयपाल, देवी सिंह, जसवीर व लहरी के खेतों पर भी चोरों ने धावा बोला। जहां से केबल चोरी किए गए।