करारी थाना क्षेत्र की एक किशोरी बुधवार देररात चचेरे भाई साथ बीमार माँ के पास जिला अस्पताल जा रही थी।पिकअप ने उन्हें लिफ्ट दिया।किशोरी से इन लोगों ने रेप का प्रयास किया।पीछे बैठे भाई को गिराने के चक्कर में तुर्तिपुर पास एक डम्फर में पिकअप भिड़ गई।वहां मौजूद लोगों ने एक को पकड़ लिया और दो भाग गए।भाई को अस्पताल लाया गया।पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।