हरदा: खामापडवा-केलनपुर मार्ग पर बिजली के तार चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व पेटी कांट्रेक्टर भी शामिल
Harda, Harda | Sep 21, 2025 बिजली के तारों की चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आज 21 सितंबर शाम 5 बजे रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। विद्युत मंडल कंपनी के सहायक प्रबंधक अरुण कुमार चंदेले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। 11 से 18 सितंबर के बीच खामापडवा-केलनपुर मार्ग पर 26 खंभों से 11 केवी लाइन के तार चोरी हुए थे।