छातापुर: छातापुर के मंदिर में लगा वाटर फिल्टरेशन एण्ड कूलर कैंट, आमजनों को मिलेगी शुद्ध व शीतल पेयजल सुविधा
छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर परिसर में वाटर फिल्टरेशन एण्ड कुलर कैंट लगाया गया है। भोल्टास के 40 लीटर क्षमता वाले इस कैंट से आमजनों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। बुधवार को फीटा काटकर आमजनों के लिए कैंट समर्पित किया। इस मौके पर पंडित कुलानं