गायघाट: टोल टैक्स मांगे जाने पर कार सवार ने टोल कर्मी के सीने पर सटा दिया पिस्टल, पूरा घटना सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद
गायघाट प्रखंड के मैठी टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के द्वारा टोल टैक्स मांगे जाने पर एक कार सवार ने सीने पर पिस्टल सटा दिया। दरअसल का टोल प्लाजा के पास पहुंची इस दौरान वहां केबिन में बैठे टोल कर्मी ने कर सवार से टोल टैक्स मांगा जिससे नाराज होकर टोल कर्मी के ऊपर कार सवार ने पिस्टल सीने से सटाते हुए जान से मारने की धमकी दे डाला